NEELAM GUPTA

Add To collaction

मम्मी बदल गई

मम्मी बदल गई ।


मम्मी बहुत तेज़ बोलते हो आप। 
ज़रा धीरे बोला करों। 
हर बात पर गुस्सा करते हो।
ज़रा शान्त भी रह लिया करों। 
डांटती रहती हो हर पल। 
कभी प्यार से सिर सहला दिया करों। 
मम्मी हमारी प्यारी मम्मी कहाँ गयी।

कैसे समझाऊँ तुम सबको। 
धीरे से तुम सुनते नहीं। 
कहते हो गुस्सा करती हो।
एक बार में बात मानते नहीं। 
फिर मुझे तेज बोलना पड़ता है। 
जिम्मेदारियों मे प्यार कहीँ खो गया है। 
इतना थक जाती हूँ फिर कहते हो ।
प्यार तुम करती नहीं। 
नहीं रही वो तुम्हारी प्यारी मम्मी ।
उम्र के इस ढलान में।
प्यार कहीँ खत्म सा हो गया है। 
उलझ गयी तुम्हारी मम्मी। 
खो गयीं वो तुम्हारी पुरानी मम्मी ।

#नीलम गुप्ता( नजरिया) दिल्ली 


   12
3 Comments

Seema Priyadarshini sahay

01-Jul-2022 10:50 AM

बहुत खूबसूरत

Reply

Shnaya

29-Jun-2022 04:01 PM

बहुत खूब

Reply

Gunjan Kamal

29-Jun-2022 07:48 AM

बहुत खूब

Reply